Friday, December 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़इन 3 राशि वालों के धन-धान्य में होगी वृद्धि, बिजनेस में मिलेगी...

इन 3 राशि वालों के धन-धान्य में होगी वृद्धि, बिजनेस में मिलेगी सफलता

आज 19 दिसम्बर का राशिफल

मेष -शुभ रंग: लाल
आज आपके मन में काम को लेकर नए-नए विचार आएंगे और आप उन पर आगे बढ़ेंगे, जिससे आपके ऊपर बोझ भी अधिक रहेगा, लेकिन फिर भी आप मेहनत करते रहेंगे। जो लोग नौकरी में बदलाव कर रहे हैं, उनके लिए भी आज दिन अच्छा रहने वाला है। किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए आज दिन अच्छा रहेगा। आपको अपने किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लग सकती हैं। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती हैं।

वृषभ -शुभ रंग: ग्रे
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपको अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करना बेहतर रहेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को एक नई पहचान मिलेगी। आप अपने कामों से बॉस को हैरान करेंगे और आपकी नेतृत्व क्षमता भी बढ़ेगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को किसी अच्छी स्कीम का पता चल सकता है। जीवनसाथी से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।

मिथुन -शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। सामाजिक कामों में भी आपको कुछ बड़े नेताओं से मिलने का मौका मिलेगा। आपको कार्यक्षेत्र में अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि वह आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपने घर के कामों को यदि पेंडिंग छोड़ रहे थे, तो बाद में उनको लेकर आपको समस्या हो सकती हैं। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए कहीं बाहर जा सकता है।

कर्क -शुभ रंग:सफेद
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपकी सोच समझ से सभी काम पूरे होंगे। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। बिजनेस में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा, जो विद्यार्थी किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्हे अपनी मेहनत जारी रखनी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

सिंह -शुभ रंग: पीला
आज का दिन आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपकी योजनाएं आपको बेहतर लाभ देंगी, जिससे आपका आत्मविश्वास पर मजबूत होगा। आपको अपनी दिनचर्या को बेहतर करने की आवश्यकता है और आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आप काफी व्यस्त रहेंगे। आप अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। आप यदि कहीं घूमने फिरने की योजना बना रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी।

कन्या -शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए निवेश संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप काम को लेकर किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। आपको यदि कोई शारीरिक समस्या महसूस हो, तो आप उसे छोटा न समझें। भाई व बहनों से आपकी खुब पटेगी और किसी दूर रह रहे परिजन से आपको लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचान कर चलने की आवश्यकता है और आपकी कोई डील यदि लटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल होगी।

तुला -शुभ रंग:आसमानी
आज आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। कारोबार में आपको किसी काम को लेकर पार्टनरशिप करनी पड़ सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपकी कुछ नए लोगों से आपकी मुलाकात होगी। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है और नौकरी में भी प्रमोशन आदि मिलने की संभावना है।

वृश्चिक –आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। आपने यदि किसी से कोई वादा किया था, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। सेहत के मामले में भी आज दिन बढ़िया रहने वाला है। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आपके मन में काम को लेकर नए-नए आइडिया आएंगे।

धनु -शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपके बॉस से आपकी खूब पटेगी। बिजनेस में  आपकी मेहनत रंग लाएगी। जीवनसाथी को आप किसी काम को लेकर सलाह दे सकते हैं। आप अपने मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। आपको किसी विरोधी की कोई बात बुरी लग सकती है।

मकर –आज आपको कोई निर्णय थोड़ा सोच समझ कर लेने की आवश्यकता है। जल्दबाजी के कारण आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप अपने बिजनेस के कामों में भी कोई बदलाव करेंगे, जो आपके लिए नुकसानदायक रहेंगे। आपको किसी विपरीत-परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। आप काम को लेकर यदि किसी से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी।  आपकी कोई बात बनते बनते बिगड़ सकती है।

कुंभ -शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है।  आप भावनाओं में बहकर कोई काम ना करें। किस्मत तो आपका पूरा साथ देगी, लेकिन आप आलस्य के कारण कामों को कल पर टालेंगे, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात होगी और आप अपने रहन सहन के  स्तर में भी सुधार लाने की कोशिश करेंगे। धन को लेकर यदि कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे यदि लंबे समय बाद मिलें, तो आप उनके कमियां ना निकालें।

मीन -शुभ रंग: गुलाबी
आज का दिन सेहत के मामले में बढ़िया रहने वाला है। यदि आपको कोई समस्या चली आ रही थी, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। आज आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आप संतान के मनमाने व्यवहार को लेकर परेशान रहेंगे। यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकते हैं और आप अपने सरकारी कामों को भी समय से निपटने की कोशिश करने में लगे रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments