जयपुर: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने यहां भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह विधायक एक खदान मालिक से अवैध तौर पर 20 लाख रुपये की वसूली कर रहा था। एसीबी के अफसरों ने पुलिस की मौजूदगी में विधायक को हिरासत में लिया है। विधायक की गिरफ्तारी से प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है।
इस बारें में एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरदा ने बताया, “विधायक जयकृष्ण पटेल को आज एसीबी की टीम ने 20 लाख रुपए लेते हुए ट्रैप किया है। शिकायतकर्ता रविंद्र सिंह पूर्वी राजस्थान से हैं, उनके पास खदानें हैं। विधायक ने विधानसभा में इन खदानों से जुड़े कुछ सवाल सूचीबद्ध किए थे। विधायक ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर आप मुझे पैसे देंगे तो मैं ये सवाल वापस ले लूंगा। इससे जुड़े वीडियो और ऑडियो हमारे पास है। ये पूरा सौदा करीब 2.5 करोड़ रुपए का था और तय हुआ था कि किश्तों में रकम दी जाएगी। कहा गया था कि, विधानसभा में सूचीबद्ध सवाल वापस ले लिए जाएंगे।”