बिलासपुर-दुर्ग;छत्तीसगढ़ में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। चाकूबाजी और हत्या के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में तीन-युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। बिलासपुर में मोबाइल को लेकर हुए विवाद में युवक ने दोस्त के सीने में चाक़ू से हमला कर दिया. वहीं दुर्ग जिले के नेवई में पुरानी रंजिश में दो युवकों का मर्डर हो गया। दोनों ही घटना शुक्रवार की रात की है ..
बिलासपुर में बीती रात गणेश रजक ने अपने दोस्त दीपक से मोबाइल माँगा दोस्त ने मोबाइल देने से इनकार किया तो उस पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जबकि भिलाई के नेवई में दशहरा मंच पर दो पक्षों में विवाद हुआ और एक युवक ने चाकू से हमला कर दो युवकों की हत्या कर दी।
पहला मामला बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है रक्षाबंधन की पूर्व रात 10 बजे यह वारदात थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई. हमले के बाद दीपक साहू खून से लथपथ सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस के बताएं अनुसार कुछ दिन पहले दोनों दोस्त कावड़ यात्रा में जल चढ़ाने एक साथ झारखंड केबैजनाथ धाम गए थे वहीं से विवाद शुरू हुआ था, दरअसल दीपक के मोबाइल को आरोपी गणेश ने रख लिया था। शुक्रवार रात गणेश रजक शराब के नशे में दीपक साहू को ढूंढ रहा था तभी उसे पता चला कि दीपक ज्वालीपुर चौक स्थित यादव होटल के पास है जानकारी मिलते ही गणेश वहां पहुंच गया। रात 9 बजे दीपक होटल के पास खड़ा था तभी गणेश ने उसे अपना मोबाइल माँगा जिस पर दीपक ने उसे मोबाइल देने से मना कर दिया. इतने में गणेश ने चाकू निकाल लिया और दीपक के सीने में ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे दीपक जमीन पर गिर गया वहीं भीड़ को देखकर आरोपी गणेश वहां से भाग गया । भारी भीड़ के बीच हुई इस वारदात के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.भीड़में से कुछ लोगो ने किसी तरह दीपक को अस्पताल पहुंचाया.लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गणेश को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया। आपको बता दे कि जिस जगह पर चाकू बाजी और हत्या की वारदात हुई है वह सिटी कोतवाली थाने से महज 100 मीटर दूरी पर है।
रक्षाबंधन पर्व के चलते बाजार में काफी भीड़ थी साथ ही व्यस्ततम मार्ग होने के कारण यहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी इसके बाद भी हमलावर युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया । और पुलिस को भनक तक नहीं लगी लोगों का कहना है कि दोनों आपस में बात कर रहे थे फिर अचानक आरोपी ने चाकू निकालकर हमला कर दिया .जिससे लोगों को कुछ समझ नहीं आया हत्या के बाद लोग दहशत में इधर-उधर जाने व भागने लगे। कुछ ही देर में पूरा इलाका खाली हो गया।
इसी तरह दुर्ग जिले के भिलाई थाना क्षेत्र में एक युवक ने दो य्व्को की हत्या कर दी. यहाँnदशहरा मंच पर किसी बात को लेकर निखिल और डब्बू नाम के दो युवक आपस में लड़ रहे थे तभी निखिल ने डब्बू पर चाकू से हमला कर दिया ,जब बीच बचाव करने तीसरा युवक आया तो निखिल ने उसे युवक को भी चाकू से मारकरकर मौत के घाट उतार दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखद राठौर ने बताया कि वारदात के बाद डब्बू को बाइक से लहूलुहान हालत में थाना लाया गया तब तक उसकी सांसे चल रही थी . उसे डायल 112 से जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया। तभी दूसरे युवक पर हुए हमले की भी जानकारी मिली उसके पेट पर भी चाकू का गहरा घाव था. उसे भी पुलिसद्वारा वहां से अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, कुछ देर बाद उपचार के दौरान डब्बू ने भी दम तोड़ दिया पुलिस ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद मृतक परिवार में मातम छाया रहा।