रायपुर। कुछ निगम व पालिका में चुनाव हुए काफी समय हो गए लेकिन भाजपा पार्षदों के बीच नेता प्रतिपक्ष का चयन अब तक नहीं हो पाया है। नए अध्यक्ष अरूण साव ने वरिष्ठ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी देते हुए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जल्द ही वे यहां पहुंचकर चयन करते हुए प्रदेश संगठन को अवगत करायेंगे। दुर्ग जिले के अलावा बीरगांव भी शामिल है।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने जिन निगम और नगर पालिका के लिए पर्यवेक्षकों के लिए नाम तय किए हैं उनमें नगर पालिक निगम भिलाई, चरौदा, भिलाई, रिसाली व बीरगांव है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री मुख्यालय प्रभारी केदार कश्यप की ओर से जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार वरिष्ठ नेता विधायक बृजमोहन अग्रवाल एवं शिवरतन शर्मा को भिलाई चरौदा, सांसद संतोष पांडेय व भूपेंद्र सवन्नी को भिलाई, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक व किरण देव को रिसाली तथा विधायक सौरभ सिंह को बीरगांव नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष चयन हेतु पर्यवेक्षक बनाया गया है।