साल 2025 भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास साबित हो रहा है। अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान जैसे बड़े सितारों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। लेकिन अगर किसी एक नाम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वह हैं रश्मिका मंदाना। सिर्फ 6 महीनों में 3 सुपरहिट फिल्में देकर उन्होंने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है और खुद को बॉक्स ऑफिस की क्वीन साबित कर दिया है।
लगातार हिट फिल्में देने वाली Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना ने साउथ इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन आज वह पूरे भारत में एक जानी-पहचानी चेहरा बन चुकी हैं। फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ नजर आने के बाद रश्मिका की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देकर अपनी एक्टिंग स्किल्स और स्टार पावर का लोहा मनवाया।
Rashmika की 2025 की 3 सुपरहिट फिल्में
1. छावा
रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की फिल्म छावा, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म है। इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से भरपूर सराहना मिली। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 807.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो इस साल की सबसे बड़ी हिट में से एक बन गई।
2. सिकंदर
सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी फिल्म सिकंदर में नजर आई। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने 177 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया और फैंस को खूब पसंद आई।
3. कुबेरा
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म कुबेरा में रश्मिका ने धनुष के साथ स्क्रीन शेयर की। यह फिल्म रिलीज के केवल 13 दिनों में 83.55 करोड़ की कमाई कर चुकी है और अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। इन तीनों फिल्मों की कुल कमाई जोड़ें तो रश्मिका मंदाना ने सिर्फ 6 महीनों में 1068.43 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कमाई कर डाली है।
Rashmika की अपकमिंग फिल्में
रश्मिका मंदाना के पास अभी भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें साउथ की मेगा बजट फिल्में और बॉलीवुड की बड़ी कमर्शियल फिल्में शामिल हैं। जानकारों का मानना है कि जिस गति से वह आगे बढ़ रही हैं, आने वाले समय में रश्मिका कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं।