कोरबा -छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पेड़ से लटकी प्रेमी जोड़े की लाश मिली है.लखनपुर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में एक मचान पर दोनों के शव अलग-अलग रस्सियों से लटके मिले..। दोनों कल शाम से घर से लापता थे। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक युवती के गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर भी है, इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने मरने से पहले शादी की थी। वहीं, घटनास्थल पर जली हुई लकड़ी भी मिलीं। इससे अनुमान है कि दोनों ने सुसाइड से पहले सात फेरे भी लिए।
युवक की उम्र करीब 20 साल और युवती 18 साल की है जो करमंदी उरगा क्षेत्र की रहने वाली थी। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि युवक और युवती रिश्तेदार थे। संभवतः परिवार को उनका प्रेम प्रसंग स्वीकार नहीं रहा होगा।
पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लिया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है। कोरबा जिले में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। हाल ही में एक अन्य प्रेमी जोड़े ने भी शादी के कुछ दिन बाद आत्महत्या कर ली थी।

