तिल्दा नेवरा -विधानसभा चुनाव को लेकर एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया है जिसमें चार कमेटी प्रमुख रूप से है।उन कमेटियों में डॉ चरण दास महंत वाली 74 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति में छ.ग. सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिंडलानी को भी शामिल किया गया है|
सी.एम.के करीबी माने जाने वाले राम गिंडलानी को पहले भी यूपी और हिमाचल प्रदेश के विधान सभा चुनाव में बड़ा दायित्व दिया गया था,यूपी में जिस विधान सभा का आब्जेवेयर बनाकर भेजा गया था वहा कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए थे.मना जाता है की राम गिंडलानी को पार्टी के द्वार जो जिम्मेदारी दी जाती है,उसे वे गम्भीरता के साथ बखूबी निभाते है..यही कारण उसे प्रदेश दिग्गज नेताओ के साथ चुनाव अभियान समिति में शामिल किया गया है |राम को समिति में शामिल करने पर उनके समर्थको ने बधाई देते कहा गिंडलानी जी मिले दायित्व को निर्वाह करने में सफल होगे ..