कांकेर-कांकेर जिले के जेपी इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल में 7 वीं क्लास की छात्राओं ने टीचर पर बैड टच करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद शिक्षक खालिद कमीन को तत्काल प्रभाव से रेस्टिकेट कर दिया गया। लेकिन FIR दर्ज नहीं होने से नाराज अभिभावकों ने सवाल उठाए है।
आक्रोशित परिजन गुरुवार को प्राचार्य कार्यालय पहुंचे और एफआईआर दर्ज न करवाने को लेकर हंगामा किया। वहीं बजरंग दल ने भी स्कूल में प्रदर्शन कर नारेबाजी की और कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
स्कूल के प्राचार्य रितेश चौबे ने बताया कि, बच्चियों ने शिकायत की है, उन्हें पढ़ाने के दौरान टीचर ने टच किया, जिससे बच्चों को बैड टच फील हुआ आवेदन मिलते ही स्कूल की कमेटी ने मामले को समझते हुए तत्काल जांच की और एक्शन लेते हुए उस टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रबंधन पर तत्काल कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में अभिभावकों को भी सूचना नहीं दी गई। बच्चों से हस्ताक्षर लेकर मामले को खत्म कर दिया गया। कार्यकर्ताओं ने FIR दर्ज कराने की मांग की है।
कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक, पीड़ित बच्ची के अभिभावक थाने नहीं पहुंचे थे, उनकी अनुपस्थिति में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जिसके बाद थाने पहुंचे लोग बिना कार्रवाई के वापस लौट गए। बता दे कि इसी स्कूल में तीन महीने पहले भी एक बच्चे के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी, जिस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।