2 माह का सावन*अधिक मास विष्णु भगवान को समर्पित और शुभ-मांगलिक कार्य होते हैं वर्जित
तिल्दा नेवरा- इस साल सावन 2 महीने का है। इसके कारण इस बार 8 सावन के सोमवार पढ़ रहे हैं ।लेकिन व्रत सभी आठ सोमवार का मान्य नहीं होगा ।इनमें से सिर्फ 4 सोमवार ही हैं. जिनका व्रत रखना मान्य है और वह शुभ व फलदाई होगा। दो व्रत 10 और 17 जुलाई को किए जा चुके हैं और 2 अगस्त महीने में 21 व 28 को आएंगे ।

पंडितों की मानें तो मान्यता है कि अधिक मास भगवान विष्णु का प्रिय माह होता है। ऐसे में इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा को अधिक महत्व दिया जाता है। इसका अर्थ यह नहीं कि शिवपूजन नहीं करना चाहिए, बस व्रत अमान्य है ।शिवजी की पूजा सभी सोमवार पर की जाएगी ।इस बार 19 साल बाद सावन में अधिक मास लगा है इसमें सावन 2 महीनों का हो रहा है, 18 जुलाई से शुरू हुए अधिक मास की अवधि 16 अगस्त तक रहेगी…।
अधिक मास में क्यों नहीं होता है मान्य सोमवार का व्रत
ज्योतिषाचार्य आचार्य पवन शास्त्री ने बताया कि हर तीसरे साल के बाद अधिक मास से लगता है। इसे मलमास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है ।वैदिक ज्योतिष के मुताबिक इस चंद्र मास में सूर्य संक्रांति नहीं होती. इसीलिए अधिक मास में व्रत मान्य नहीं होता है ।वैसे भी मलमास में शुभ मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। इसमें पहले 2004 में सावन में अधिक मां से लगा था ।हालांकि 19 साल बाद सावन में अधिक मास लगने के कारण पूरे 2 महीने तक शिवजी की आराधना की जाएगी।, गोड मुताबिक यदि किसी कारण से 8 व्रत नहीं कर सके, तो उन सभी भक्तों के लिए यह एक शास्त्र मत मिलता है कि सावन के चार सोमवार के दो चरणों में व्रत उत्सव आदि कर सकते हैं ।वैसे भगवान भोलेनाथ के व्रत पूजा उत्सव आदि कभी भी करने में कोई दोष नहीं होता है।
आज सावन का तीसरा सोमवार शिव रवि योग
आज सावन के तीसरे सोमवार को शिव और रवि योग का शुभ योग बनने वाला है शिवयोग 23 जुलाई दोपहर 2.16 से शुरू हो गया है ।जो अगले दिन 24 जुलाई को दोपहर 2,51बजे तक रहेगा। जबकि शिवयोग सोमवार सुबह 5:38 से शुरू होकर रात 10:12 तक रहेगा।
इस सावन के ये व्रत होंगे मान्य:10 जुलाई 17 जुलाई 21 अगस्त 28 अगस्त..।
इस सावन में दो व्रत किया जा चुके हैं और अब 2 व्रत अगस्त के महीने में आएंगे…।
यह सोमवार अमान्य: 24 जुलाई 31 जुलाई 7 अगस्त 14 अगस्त…।

