Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़8 नहीं 7 मार्च को मिलेगा महतारी वंदन का पैसा:रायपुर के साइंस...

8 नहीं 7 मार्च को मिलेगा महतारी वंदन का पैसा:रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा बड़ा सम्मेलन, PM मोदी वर्चुअली करेंगे संबोधित

रायपुर-छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का पैसा 7 मार्च को मिलेगा। तय कार्यक्रम 8 मार्च को बदल दिया गया है। प्रदेशभर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली जुड़कर महिलाओं के खाते में रकम ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान रायपुर के साइंस कॉलेज में 50 हजार महिलाएं भी जुड़ेंगी।

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे। विधानसभा चुनावों में भाजपा ने विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना देने का वादा किया था। लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले अब मोदी 1 हजार रुपए की किस्त महिलाओं के खातों में भेजेंगे। कार्यक्रम की अंतिम रूप रेखा विभाग तैयार कर रहा है।

रायपुर के साइंस कॉलेज में जुटेंगी 50 हजार महिलाएं

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है इससे ठीक एक दिन पहले किस्त ट्रांसफर करने का बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। 7 मार्च को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकम में CM, डिप्टी सीएम समेत तमाम मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे।

भाजपा यहां बड़ी भीड़ जुटाने की तैयारी में है। इस कार्यक्रम में लगभग 50 हजार महिलाएं जुटेंगी। रायपुर जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को साइंस कॉलेज मैदान में व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं।

70 लाख से ज्यादा आवेदन मिले योजना के तहत

महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए प्रदेशभर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतरिम सूची जारी की है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार आवेदन करने वाले आवेदकों में से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनकर्ताओं का फॉर्म सिलेक्ट हुआ है। 11 हजार 771 आवेदनकर्ताओं का फार्म रिजेक्ट हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments