Friday, July 4, 2025
Homeशिक्षा8 छक्के... 56 गेंदों पर शतक, सूर्यकुमार यादव ने ऐसे तोड़ी अफ्रीकी...

8 छक्के… 56 गेंदों पर शतक, सूर्यकुमार यादव ने ऐसे तोड़ी अफ्रीकी गेंदबाजों की कमर, दिया ये टारगेट

IND vs SA 3rd T20I LIVE Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. मैच से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें…

भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. मगर तीसरा और आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग मेंखेला जा रहा है. मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अब साउथ अफ्रीका के सामने 202 रनों का टारगेट है.

मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 7 विकेट पर 201 रन बनाए. टीम ने 29 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल (12) और तिलक वर्मा (0) केशव महाराज की लगातार 2 गेंदों पर आउट हो गए थे.

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल ने 70 गेंदों पर 112 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला और बड़े स्कोर तक पहुंचाया.यशस्वी 41 गेंदों पर 60 रन बनाकर कैच आउट हुए. जबकि सूर्या ने मोर्चा संभाले रखा और 56 गेंदों पर 100 रनों की शतकीय आतिशी पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल मेंउनका चौथा शतक रहा. सूर्या ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके जमाए. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और लिजाड विलियमस ने 2-2 झटके. जबकि तबरेज शम्सी,नांद्रे बर्गर को 1-1 विकेट मिला.

ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट

पहला विकेट: शुभमन गिल (12), विकेट- केशव महाराज (29/1)
दूसरा विकेट: तिलक वर्मा (0), विकेट- केशव महाराज (29/2)

तीसरा विकेट: यशस्वी जायसवाल (60), विकेट- तबरेज शम्सी (141/3)
चौथा विकेट: रिंकू सिंह (14), विकेट- नांद्रे बर्गर (188/4)
पांचवां विकेट: सूर्यकुमार यादव (100), विकेट- लिजाड विलियमस (194/5)
छठवां विकेट: रवींद्र जडेजा (4), विकेट- रनआउट (199/6)
सातवां विकेट: जितेश शर्मा (4), विकेट- लिजाड विलियमस (199/7)

मैच के लिए अफ्रीकी टीम में हुए 3 बदलाव

मार्करम ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं. ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन और गेराल्ड कोएत्जी को टीम से बाहर कियागया. जबकि डोनावन फेरेरा, केशव महाराज और नांद्रे बर्गर को एंट्री मिली है.

जबकि भारतीय प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी आखिरी मैच में भीश्रेयस अय्यर, ईशान किशन और रवि बिश्नोई को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली.

सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम 1-0 से आगे

बता दें कि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था. जबकि दूसरा मुकाबला पोर्ट एजिलाबेथ में खेला गया था. बारिश से बाधित इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीतदर्ज की थी. इस तरह भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है.

बता दें कि इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. उन्होंने हालही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी कप्तानी संभाली थी. इस सीरीज में भारतीय टीम को 4-1 से दमदार जीत भी दिलाई थी.

भारत Vs साउथ अफ्रीका टी20 में हेड-टु-हेड

कुल मैच: 25
भारत जीता: 13
अफ्रीका जीता: 11
बेनतीजा: 1

साउथ अफ्रीका में भारत का टी20 रिकॉर्ड

कुल मैच: 14
भारत जीता: 8
भारत हारा: 4
बेनतीजा: 1
टाई: 1

मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव,अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.

साउथ अफ्रीका टीम: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीटजके, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), , डेविड मिलर, डोनावन फेरेरा, केशव महाराज, एंडिले फेहलुकवायो, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियमस और तबरेज शम्सी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments