रायपुर-कार्तिक पूर्णिमा पर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के महादेव घाट पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। सुबह करीब 5.30 बजे खारुन नदी में स्नान करने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि, सूर्योदय से पहले स्नान करना स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।
भूपेश बघेल ने कहा कि, कार्तिक मास में स्नान करने की छत्तीसगढ़ की परंपरा रही है। हम भी इसका लगातार पालन कर रहे हैं। यह एक अच्छी परंपरा है। मैं, महंत रामसुंदर दास जी, प्रदीप शर्मा, एजाज, प्रमोद सब साथी हमारे साथ आए हैं। हमने खारुन तट पर हटकेश्वर महादेव के दर्शन भी किए हैं।
हर साल सीएम करते है स्नान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम बनने के बाद से लगातार 5 सालों से कार्तिक पूर्णिमा यानी की पुन्नी के दिन महादेव घाट आते हैं वहां स्नान करते हैं। साथ ही महादेव घाट स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती में भी शामिल होते हैं। सीएम के साथ ही बड़ी संख्या में आमजन भी आज के दिन कार्तिक स्नान करने आते हैं।
दो दिन तेलंगाना दौरे पर सीएम
तेलंगाना के दौरे को लेकर कहा कि तेलंगाना की यात्रा है, वहां चुनाव प्रचार जोरों पर है। दो दिन के लिए जा रहा हूं। पार्टी ने अलग-अलग प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है।