Tuesday, July 8, 2025
Homeशिक्षाचीन में श्वसन बीमारी, मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य अमले को सतर्कता व तैयारी...

चीन में श्वसन बीमारी, मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य अमले को सतर्कता व तैयारी के दिए निर्देश

रायपुर। चीन में बच्चों में श्वसन संबंधी रोग फैलने की खबर आने के बाद जहां केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य अमले को सतर्कता और तैयारी के निर्देश दिए है। बघेल ने शासकीय स्वास्थ्य केंन्द्रों, जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कालेजों एवं निजी चिकित्सालयों में उपचार की पुख्ता व्यवस्था रखने कहा है।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय एडवायजरी के अनुरूप जिलों के सीएमएचओ से कहा है कि श्वसन संबंधी रोग के भारत में फैलने के संभावना नहीं है, किंतु आपात स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत मानव संसाधन, बेड, जाँच सुविधा एवं इन्फेक्शन कन्ट्रोल प्रेक्टिस इन हेल्थ फैसिलिटी का सुदृढीकरण किया जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालय, चिकित्सा महाविद्यालय से संबंद्ध चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालयों से इन्फ्लूएन्जा के प्रकरणों को रिपोर्टिंग पोर्टल में कराते हुए स्थिति की नियमित समीक्षा करने को कहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments