Monday, July 7, 2025
Homeशिक्षाजितनी उम्मीदें, उतने दुःख... प्यार में टूटे युवाओं को जया किशोरी की...

जितनी उम्मीदें, उतने दुःख… प्यार में टूटे युवाओं को जया किशोरी की सलाह ..

कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी युवाओं के बीच काफी पॉप्युलर है. वह कैरियर.प्रेम, रिश्तो और शादी जैसे कई मुद्दों पर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती है.
शब्द शुरू का महाकुंभ साहित्य आज तक 2023 के तीसरे दिन चाहे कृष्ण कहो या राम सेशन में जया किशोरी ने कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किया. इस सेशन में जब जया किशोरी से पूछा गया कि युवाओं का ध्यान एक जगह नहीं लगता है. इस पर क्या कहेगी तो उन्होंने कहा, इसके लिए मेडिटेशन है और कई अन्य चीजे है.

उन्होंने आगे कहा  आप अपने बुजुर्गों के साथ बैठिए वहां से आपको काफी ज्ञान मिलता है, बुजुर्ग आपको अपनी कहानी बताते हैं, उसमें कोई एक बात ऐसी होगी जो आपकी लाइफ बदल देगी, उन्होंने कहा कि उनकी 10 कहानियों में एक कहानी ऐसी होगी इसके लिए आपको टाइप देना होगा, उनकी बात को शांति से सुनिए.

युवाओं में दिल टूटने की समस्या पर क्या कहेगी यह सवाल जब जया किशोरी से पूछा गया तो, उन्होंने कहा मेरा मानना है कि हर रिश्ता एक ने एक दिन धोखा देगा, यह मान कर चलो जितनी ज्यादा उम्मीदें उतनी ज्यादा दुख: उन्होंने आगे कहा कि किसी भी चीज के लिए यह मान लेना की यही सब कुछ है, यही जिंदगी है गलत है,

उम्मीद खुद से लगाओ अपनी खुशी के लिए आप खुद जिम्मेदार हैं,अपना ध्यान खुद रखिए धोखे से कैसे बचे विश्वास करिए पर आंखें खुली रखिए, अंधविश्वास किसी पर मत कीजिए सिवाय भगवान की, प्यार में बंधी पट्टी में हर गलत चीज अच्छी ही लगती है, धोखे से बचने और रिकवरी के लिए स्वीकार करने की क्षमता होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि ब्रह्म और कल्पनाओं में मत रहिए यह मत सोचिए कि हम जैसा चाहेंगे वैसा होगा..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments