भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथे मुकाबला रायपुर में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 20 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है’रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी.
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी आक्रामक रही और उसने तीन ओवर में ही 40 रन बना डाले. ट्रेविस हेड ने दीपक चाहर के एक ओवर में 22 रन बनाए. भारत को पहली सफलता रवि बिश्नोई ने दिलाई, जिन्होंने जोश फिलिप को बोल्ड किया. इसके बाद अक्षर पटेल की फिरकी का जादू चला और उन्होंने वेड, हार्डीऔर मैकडरमॉट को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की हालत खस्ता कर दी.
ऑस्ट्रेलिया की पारी की हाइलाइट्स:
पहला विकेट: जोश फिलिप (8) आउट रवि बिश्नोई, 40/1
दूसरा.विकेट: ट्रेविस हेड (31) आउट अक्षर पटेल, 62/2
तीसरा विकेट: एरॉन हार्डी (8) आउट अक्षर पटेल, 52/3
चौथा विकेट: बेन मैकडरमॉट (19) आउट अक्षर पटेल, 87/4
पांचवां विकेट: टिम डेविड (19) आउट दीपक चाहर, 107/5
छठा विकेट: मैथ्यू शॉर्ट (22) आउट दीपक चाहर, 126/6
सातवां विकेट: बेन ड्वारशुइस (1) आउट आवेश खान,133/7
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर 6 ओवरों में 50 रन जोड़े. एरॉन हार्डी ने जायसवाल को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. यशस्वी ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें एक सिक्स और छह चौके शामिल रहे.यशस्वी के बाद भारत ने श्रेयस अय्यर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट सस्ते में खो दिए.
..फिर रिंकू-जितेश ने की धांसू बल्लेबाजी
63 रनों पर तीन विकेट.गिरने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई, जिसने भारतीय पारी को मोमेंटम प्रदान किया. ऋतुराज ने तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 28 गेंदों पर 32 रन बनाए. यहां से रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने तूफानी बैटिंग करके भारत को 9 विकेट पर 174 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
रिंकू सिंह ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. रिंकू ने 28 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्का लगाया. वहीं जितेश ने महज 19 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. जितेश की पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा. देखा जाए तो भारत ने आठ रनों पर आखिरी के पांच विकेट खोए. ऑस्ट्रेलियाकी ओर से बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं तनवीर संघा और जेसन बेहरेनडॉर्फ को दो-दो सफलता हासिल हुई.
भारत की पारी की हाइलाइट्स: (174/9)
पहला विकेट: यशस्वी जायसवाल (37) आउट एरॉन हार्डी, 50/1
दूसरा विकेट: श्रेयस अय्यर (8) आउट तनवीर संघा, 62/2
तीसरा विकेट: सूर्यकुमार यादव (1) आउट बेन ड्वारशुइस, 63/3
चौथा विकेट: ऋतुराज गायकवाड़ (32) आउट तनवीर संघा, 111/4
पांचवां विकेट: जितेश शर्मा (35) आउट बेन ड्वारशुइस, 167/5
छठा विकेट: अक्षर पटेल (0) आउट बेन ड्वारशुइस, 168/6
सातवां विकेट: रिंकू सिंह (46) आउट जेसन बेहरेनडॉर्फ, 168/7
आठवां विकेट: दीपक चाहर (0) आउट जेसन बेहरेनडॉर्फ, 169/8
नौवांविकेट: रवि बिश्नोई (4) रनआउट फिलिप/हेड, 174/9
भारत ने ही इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए. मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा औरदीपक चाहर को प्लेइंग-11 में जगह दी है. वहीं ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा मैच का हिस्सा नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनीप्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं.
भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तानरिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, आवेश खान.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमॉट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा.
भारतीय टीम का पलड़ा भारी
यदि दोनों ही टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें भारतीय टीम भारी नजर आती है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 टी20 मुकाबले हुए, जिसमें भारतीय टीम को 17 में जीत मिली है. जबकि 11 मैच हारे और एक मुकाबला बेनतीजा रहा. कंगारू टीम केखिलाफ भारतीय टीम का अपने घर में भी रिकॉर्ड दमदार ही रहा है.
दोनों टीमों के बीच भारतीय जमीन पर अब तक 12 टी20 मुकाबले खेले गए, जिसमें से 7 में भारत नेजीत दर्ज की है. जबकि 5 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. इस मैदान पर पहली बार कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला होने जा रहा है.
टी20 इंटरनेशनल में भारत Vs ऑस्टलिया
कुल मैच: 29
भारत जीता: 17
ऑस्ट्रेलिया जीता: 11
बेनतीजा: 1
भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड
कुल मैच: 10
भारत जीता: 6
ऑस्ट्रेलिया जीता: 4
…