Sunday, July 6, 2025
Homeशिक्षाअल्ट्राटेक का दिवाली मिलन समारोह,15 गांव के सरपंच,जनपद सदस्यों का किया ...

अल्ट्राटेक का दिवाली मिलन समारोह,15 गांव के सरपंच,जनपद सदस्यों का किया सम्मान

तिल्दा नेवरा अल्ट्राटेक हिरमी के द्वरा  दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कर निकटवर्ती 15 गांव के सरपंच एवं जनपद सदस्यों का सम्मान  किया गया,सी.एस.आर. सेन्टर आडिटोरियम मे आयोजित इस मिलन समारोह मे ग्राम रावन, झीपन,रवेली,पडकीडीह,खपराडीह,सरसेनी,चुचरुंगपुर,गुमा,पेन्ड्री,कसहीडीह,अमेरी,छीराही,नेवारी,फुलवारी, तिल्दाबांधा, के सरपंच एव जनपद सदस्य माधुरी संतराम वर्मा,गंगा इनुराम वर्मा, लीलाराम धु्रव, जसपाल रात्रे, उर्मीला रमेश धु्रव, लक्ष्मी रोमनाथ साहू, सीमा सुरेन्द्र सोनवानी, सीरोजनी मनी मांडले,रोशनी रामगोपाल बांधे,सुनिता ईनुराम बांधे, वेद प्रकाश वर्मा,अनिता घनश्याम साहू, सुनंदनी मांडलेश्वर जांगडे, गंगोत्री अनिल यादव सरपंच,रावन झीपन रवेली से जनपद दम्पयती सुरेन्द्र कुमार वर्मा, पडकीडीह खपराडीह से सरोजनी श्यामलाल बघमार, सरसेनी चुचरुंगपुर गुमा से लखन लाल ध्रुव,पेन्ड्री कसहीडीह से अनुपम अग्रवाल,नेवारी फुलवारी तिल्दाबांधा से करुणा राजू भरद्वाज का सम्मान किया गया |

कार्यक्रम में अल्ट्राटेक प्रबंधन से संयंत्र प्रमुख राजेश शंकर, एफएचआर श्री बिनोद नांबियार, एफएच र्माइंस श्री विनय सारदा चितले,एफएच टेकनिकल श्री पवन कुलकरनी, एफएचसी, राजेश केडीया,एडमीन सेक्युरीटी डीएच श्री संजीव मिश्रा ने भाग लिया। कार्यक्रम में गुमा से आये बाल कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इस मौके पर उपस्थित सभी सरपंच एवं जनपद सदस्यों नें अल्ट्राटेक रावन के सी.एस.आर. गातिविघियों की सराहना की तथा इस आयोजन में आंमत्रित करने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से यूनिट हेड राजेश शंकर ने कहा अल्ट्राटेक प्रबंधन हमेशा  आप सभी को परिवार मानता है,उन्होंने मिलजुल कर आगे बढने की बात कहीं। श्री नाम्बियार ने गाँव की विकास की भूमिका मे सरपंच पंचायत एवं जनपद सदस्य की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सी.एस.आर. टीम से सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव. सीएसआर अधिकारी ज्योत्सना पति सूरेन्द्र यादव, दया वर्मा, द्वारिका वर्मा जानकी यादव, हेमलता ध्रुव, ताराचंद वर्मा, शाहिल पैकरा, धनेश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू का भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments