तिल्दा नेवरा -1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की याद में 16 दिसंबर 23 शनिवार को 52 वां विजय दिवस मनाया गया, इस मौके पर तिल्दा दीनदयाल उपाध्याय चौक पर सेवानिवृत्ति सैनिकों और तिल्दा थाना के पुलिस स्टाफ के द्वारा 1971 के युद्ध में अदुव्तीय साहस दिखाने वाले सैनिकों को याद करते हुए सलाम किया गया और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.उल्लेखनीय की 16 दिसंबर 1971 में 93 हजार पाक सैनिकों के साथ भारतीय सेना के समक्ष ढाका में सरेंडर किया था.
इस मौके पर सेवानिवृत्ति सैनिक जगदीश यादव ने कहा पाकिस्तान पर भारत की निर्णायक जीत से ही बांग्लादेश बना था. साल 1971 में भारत की सेना के आगे पाकिस्तान की फौज ने घुटने टेक दिए थे और बांग्लादेश को आजादी मिली थी. ये युद्ध 3, दिसंबर 1971 को उस समय शुरू हुआ था, जब पूर्वी पाकिस्तान में स्वतंत्रता के लिए संघर्ष चल रहा था. यह युद्ध 13 दिनों बाद यानी 16 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना के बिना शर्त आत्मसमर्पण के साथ समाप्त हुआ था. जिसके साथ ही बांग्लादेश आजाद हुआ था.।
इस मोके पर पूर्व सैनिक जगदीश यादव,अश्वनी वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, जेके शर्मा, शंभूधर यादव, धर्मेंद्र नायक, कमलेश वर्मा, गजेंद्र नाय,क टेकराम वर्मा, विजय परखी, जितेंद्र कुमार.रामकुमार. चंद्रहास. संतोष वर्मा. अर्जुन मोहन.अनिल वर्मा. आसिफअली, दिनेश साहू, महेश वर्मा, ओमकार वर्मा, हीरालाल वर्मा, मनोज वर्मा, खंभन लाल,विशेष रूप से उपस्थित थे ।