Sunday, October 26, 2025
HomeखेलIND vs SA: केपटाउन में लगी विकेटों की झड़ी, तीन खिलाड़ी दिन...

IND vs SA: केपटाउन में लगी विकेटों की झड़ी, तीन खिलाड़ी दिन में दो बार आउट हुए; दूसरे दिन खत्म हो सकता है मैच

मैच में गेंदबाजों का दबदबा इस कदर था कि मैच की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। मैच की तीसरी पारी में भी दो खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।

मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 55 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम बड़ी बढ़त हासिल करती दिख रही थी। उसने 153 रन बना लिए थे और छह विकेट हाथ में थे। विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज विकेट पर थे, लेकिन यहां लुंगी नगीदी और कैगिसो रबादा ने 11 गेंद के अंदर बिना कोई रन दिए छह विकेट निकाल दिए। भारतीय 153 रन पर सिमट गई और पहली पारी में 98 रन की बढ़त हासिल कर सकी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी टीम के छह विकेट बिना कोई रन बनाए ही गिर गए। न्यूलैंड्स का विकेट बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन गया। पहले ही दिन 23 विकेट गिर गए। द. अफ्रीका ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रन बना लिए हैं।

इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा इस कदर था कि मैच की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। मैच की तीसरी पारी में भी दो खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर, टोनी डी जॉर्जी और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ट्रिस्टन स्टब्स तो दिन में दो बार आउट हो गए। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के पास 36 रन की बढ़त है। दूसरे दिन टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को जल्दी आउट कर तीसरे सत्र से पहले ही मैच खत्म कर सकती है।

IND vs SA 2nd Test Match Highlights and Scorecard Match Report after 23 wicket falls in Day one
लंच से पहले सिमटी द. अफ्रीकी टीम
अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे डीन एल्गर ने जब टॉस जीतकर बल्लेबाजी को चुना तो उन्हें भी नहीं मालूम था कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बनने जा रहा है। यहां तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी को चुनते। सिराज ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर मार्करम (2) को स्लिप में कैच कराया। अगले ओवर में उन्होंने एल्गर (4) को बोल्ड कर दिया। 15 रन के अंदर द. अफ्रीका ने 4 विकेट खो दिए। बेडिंघम (12) और वेरेने (15) ने 19 रन जोड़े, लेकिन सिराज ने इन दोनों को भी आउट कर दिया। शार्दुल की जगह खेलने आए मुकेश कुमार और बुमराह ने लंच से पहले ही प्रथम टेस्ट में पारी और 32 रन से जीतने वाली अफ्रीकी पारी 55 पर समाप्त कर दी।
IND vs SA 2nd Test Match Highlights and Scorecard Match Report after 23 wicket falls in Day one
भारत ने तीसरी बार द. अफ्रीका को सौ से कम स्कोर पर समेटा
सिराज ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए। द. अफ्रीका तीसरी बार भारत के खिलाफ सौ से कम स्कोर पर आउट हुआ। 2015 में नागपुर में 79 और 2006 में जोहानिसबर्ग में यह टीम 84 रन पर आउट हुई। यह टेस्ट इतिहास में 11वां मौका था जब कोई टीम भारत के खिलाफ 100 से कम स्कोर पर आउट हुई। भारत ने अफ्रीकी टीम को 23.2 ओवर में समेटा, यह सबसे कम गेंदों में उसने किसी टीम को समेटने का अपना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उसने द. अफ्रीका को ही जोहानिसबर्ग में 2006 में 25.1 ओवर में समेटा था। द. अफ्रीकी पारी में सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंकों में पहुंच सके।
IND vs SA 2nd Test Match Highlights and Scorecard Match Report after 23 wicket falls in Day one
9.4 ओवर में द. अफ्रीकी स्कोर पार किया
शुरुआत भारत की भी अच्छी नहीं रही। यशस्वी (0) को रबादा ने बोल्ड किया, लेकिन रोहित ने तेजी से रन बनाए। भारत ने सिर्फ 9.4 ओवर में द. अफ्रीकी स्कोर को पार कर लिया। उन्होंने गिल के साथ 55 रन की साझेदारी निभाई। यहां रोहित 39 रन बनाकर बर्गर का शिकार बने। गिल ने विराट के साथ 33 रन की साझेदारी, लेकिन बर्गर ने उन्हें भी 36 रन पर आउट किया। बर्गर ने इसके बाद श्रेयस (0) को भी आउट कर दिया। बावजूद इसके चायकाल तक भारत चार विकेट पर 111 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था। कोहली 20 और राहुल 0 पर थे।

IND vs SA 2nd Test Match Highlights and Scorecard Match Report after 23 wicket falls in Day one
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – फोटो : सोशल मीडिया
चायकाल के बाद एकदम से बिखरी भारतीय टीम
चायकाल के बाद वह घटा तो भारत के साथ कभी नहीं हुआ। कोहली और राहुल स्कोर 153 रन तक ले गए। पहले नगीदी ने राहुल (8) को आउट किया। उसके बाद उन्होंने इसी ओवर में अश्विन की जगह खेल रहे रविंद्र जडेजा (0), जसप्रीत बुमराह (0) को आउट किया। रबादा ने अगले ओवर में कोहली (46) को आउट किया। इसके बाद सिराज रन आउट हो गए। अगली ही गेंद पर उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को आउट कर पारी 153 रन पर समेट दी। रबादा, नगीदी, बर्गर ने तीन-तीन विकेट लिए।
IND vs SA 2nd Test Match Highlights and Scorecard Match Report after 23 wicket falls in Day one
एल्गर ने खेली अंतिम पारी, कोहली ने लगाया गले
द. अफ्रीका को दिन में दूसरी बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला और कप्तान डीन एल्गर का पहले ही दिन बतौर बल्लेबाज टेस्ट कॅरिअर समाप्त हो गए। एल्गर और मार्करम ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने 37 रन जोड़े, लेकिन एल्गर 12 रन बनाने के बाद मुकेश की गेंद पर कोहली को कैच दे बैठे। सुबह उन्होंने 4 रन बनाए थे। पवेलियन लौटते वक्त एल्गर को कोहली ने गले लगाया। ज्यादातर भारतीय खिलाडिय़ों ने उनकी पीठ ठोकी। पूरा स्टेडियम और द. अफ्रीकी डे्रसिंग रूम उनके अभिवादन में खड़ा हो गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments