तिल्दा नेवरा समीपस्थ ग्राम खपरीकला में निषाद समाज ने भक्त गुहा निषादराज की जयंती धूमधाम के साथ मनाई।गांव की गलियों का भ्रमण करते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली गई।नाव पर सवार श्रीराम, सीता व लक्ष्मण के साथ भक्त गुहा निषाद राज को पतवार के साथ नाव खेते हुए झांकी निकाली गई।
इस मौके पर समाज के बड़े21 बुजुर्गो का राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति द्वारा शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित राजू शर्मा ने निषाद राज गुहा जयंती की बधाई देते हुए निषाद राज के जीवन पर प्रकाश डाला।
बुजुर्ग महिला का सम्मान करते हुएराजू शर्मा
उन्होंने कहा कि निषाद समाज एक संगठित समाज है. शर्मा ने नासा के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए समाज को आगे आने के लिए कहा उन्होंने कहा कि मैं कृषि विभाग का अध्यक्ष होने के नाते मत्स्य विभाग के तालाबों को निषाद समाज के जीविका के साधन समाज को पहली प्राथमिकता देने का प्रयास करूंगा ,मत्स्य विभाग की योजना की जानकारी देकर समाज के लोगों से लाभ लेने के लिए कहा, कार्यक्रम में खपरीकला कोटा के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे,इस अवसर पर श्री शर्मा ने समाज के भवन में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के साथ ग्राम कोटा में 14 लख रुपए की महिला भवन निर्माण की घोषणा की, राजू शर्मा द्वारा ग्राम खपरी कला में निषाद भवन में शौचालय निर्माण कराया गया है ,शर्मा के कार्यो कि प्रशंसा करते हुए निषाद समाज ने उनका शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया,,