Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा नेवरा में 75 वें गणतंत्र दिवस का जश्न,जगह-जगह फहरया,तिरंगा , रंग...

तिल्दा नेवरा में 75 वें गणतंत्र दिवस का जश्न,जगह-जगह फहरया,तिरंगा , रंग बिरंगे लाइटों से सजा शहर,

तिल्दा नेवरा एवं आसपास के गावों में 75 वें गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय अर्धशासकीय, निजी संस्थानों में झण्डारोहण किया गया।स्कुलो में छात्र-छात्राओं ने  देश भक्ति के गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर माहौल देश भक्तिमय बना दिया।

शहर के हृदय स्थल गांधी चौक पर लेमिक्षा गुरु के उपस्थिति में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण में किया गया।
बी.एन,बी हाई स्कूल में भाजपा के नेता नरेंद्र शर्मा ने ध्वज फहराया. इस मौके पर हाई स्कूल के एनसीसी छात्रों ने मार्च फास्ट कर सलामी दी।इस मौके पर,प्राचार्य राजेश चंदानी,पार्षद लुकराम बघेल. प्रकाश मेघानी.जानकी निषाद. गणेश शर्मा. सहित शहर की गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, बाल मंदिर नेवरा में गणेश शर्मा ने ध्वज फहराया। इसी तरह नेवरा बांस टाल स्कूल में सुरेश लखवानी ने पार्षद विकास कोटवानी,प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा विनोद कुमार वर्मा कि उपस्थिति में ध्वज फहराया, इस मौके पर सिंधी समाज के अध्यक्ष शमन लाल खूबचंदानी,रामचंद संतवानी, परमानंद बालचंदानी,रजत केसरवानी,राजेश कोटवानी,सतीश केशरवानी,अनिल बत्रा उपस्थित थे, सर्व प्रथम महात्मा गांधी और डाॅ भीमराव अम्बेडकर केतैल चित्र की पूजा अर्चना समस्त अतिथियों के द्वारा किया गया।पश्चात ध्वज स्थल पूजन कर ध्वजारोहण किया गया।सुरेश लेखवानीजी ने अपने संबोधन में आजादी के वीर सपूतों का नमन करते हुए संविधान की महत्ता पर बल दिए,साथ ही बच्चों को अच्छे पढ़ने लिखने हेतु प्रेरित किए। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय भागीरथी पान्से ने किया प्रदर्शन

हेमू कॉलोनी चौक पर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश विरानी ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर पार्षद विकास कोटवानी.रामगिडलानी,राम पंजवानी,डॉ श्रीचंद तलरिया,भीमसेन भोजवानी’ खेमचंद वीरानी,रामचंद्र संतवानी,परमानद बाल चंदानी,रूपचंद संतवानी,राजेंद्र केसरवानी,भारत जोतवानी,विशेष रूप से उपस्थित थे।

सरस्वती शिशु मंदिर देवरा में आयोजित समारोह में जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सरस्वती शिशु मंदिर में गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.. मैं यहां आए सभी नागरिकों छात्र-छात्राओं सरस्वती शिशु मंदिर के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई देता हूं

नगर पालिका में नगर पालिका अध्य.लेमिक्षा गुरु ने ध्वज फहरया,उन्होंने कहा किगणतंत्र दिवस हम सब की भाग्य रेखा है। देश कि आजादी में हम सबके पहले के सभी वंदनीय महापुरुषों,बलिदानियों,वीर शहीदों  का कुछ ना कुछ योगदान है।उन्हाने कहा  हमारे इस नगर पालिका  में जो भी नागरिक कोई कार्य लेकर आता है, वह जब वापस जाएं तो संतुष्टि के साथ प्रसन्नता पूर्वक जाए यही आपका और हमारा दायित्व है,और इसी सोच के साथ हम सबको मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा हम मिलकर  इस शहर को  सबसे सुंदर और श्रेष्ठ शहर बनाएंगे।

सरस्वती शिशु मंदिर नेवरा में आयोजित समारोह में जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सरस्वती शिशु मंदिर में गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.. मैं यहां आए सभी नागरिकों छात्र-छात्राओं सरस्वती शिशु मंदिर के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई देता हूं..कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक गोपाल वर्मा विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव दिलीप वर्मा रामकृष्ण वर्मा एनटीपीसी विभाग स्काउट मास्टर अक्षय कुमार बंजारे एवं विद्यालय के प्राचार्य श्रवण कुमार साहू विशेष रूप से उपस्थित थे

नेवरा मस्जिद में इमाम रईस असरफी ने तिरंगा फहराया उन्होंने बतायाकि यह मस्जिद लगभग 200 साल पहले बनी थी. लेकिन यह 9 वाँ मौका है जब नेवरा मश्जिद में  तिरंगा फहराया गया है.उन्होंने कहा कि देश और देश के के प्रति लोगों में प्रेम होना चाहिए.इमाम रईस ने राष्‍ट्रगान और तिरंगे को सलामी को लेकर विवाद खड़ा करने वाले लोगों से कहा कि भारत सभी का है।ध्वजारोहण का कार्यक्रम कन्या हाई स्कूल शासकीय स्व सत्यनारायण अग्रवाल कॉलेज. पुलिस थाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनपद कार्यालय कृषि उपज मंडी तहसील कार्यालय सहित अन्य कई स्थानों पर संपन्न हुए जहां संस्था के प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments