पटना। क्या बिहार में जल्द नई सरकार का गठन हो सकता है। क्या नीतीश कुमार आज अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते हैं। जैसे कई सवालों के बीच बिहार में सियासी दलों में बैठकों का दौर लगातार जारी है। आरजेडी और जेडीयू गठबंधन टूटने के कयास लगाए जा रहे है। दो दिन से ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। दिल्ली से लेकर पटना में शुक्रवार 26 जनवरी रात तक बैठकों का दौर चला। राबड़ी आवास पर लालू-तेजस्वी ने राजद कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक की। इसमें तेजस्वी ने कहा आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे। इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे।
वहीं, नीतीश कुमार ने भी सीएम आवास पर अपने नेताओं के साथ बैठक की है।