रायपुर- अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन को जा रही आस्था ट्रेन को विदा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा रामभक्त रामलला से छत्तीसगढ़ की समृद्धि का आशीर्वाद लेकर लौटें,1889 को आज के ही दिन रायपुर से पहली पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई थी,आज अयोध्या धाम में श्रीराम लला के दर्शन के लिए हो रही आस्था ट्रेन रवाना,इससे ज्यादा पावन अवसर क्या होगा-
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रामभक्तों से कहा कि मोदी जी ने मंदिर निर्माण का सपना पूरा किया, मुख्यमंत्री जी ले जा रहे रामलला के दर्शन को, यह हम सबका सौभाग्य,उन्होंने रामभक्तों ने कहा कि हम रामलला के ननिहाल से, मामा में दो बार आती हैं माँ, इसलिए अपने भांजे पर छत्तीसगढ़ करता है इतना स्नेह..