अमेरिका आने वाला कोई भी व्यक्ति अपने साथ जंगली जानवर का मीट नहीं ला सकता. बावजूद इसके बोस्टन लोगान हवाईअड्डे पर डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से आए एकयात्री ने ऐसा किया. लेकिन स्निफर डॉग्स ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
चाहे वो रेलवे स्टेशन हो या फिर एयरपोर्ट अक्सर ही हम इन जगहों पर ड्यूटी में तैनात अफसरों के साथ स्निफर डॉग्स को देखते हैं. अमूमन शांत से दिखने वाले ये ये डॉग्स कितने कमाल के होते हैं और कैसे पल भर में बड़ी बड़ी घटनाओं का खुलासा कर देते हैं. अगर इसे समझना हो तो हम अमेरिका के बोस्टन लोगान हवाईअड्डे का रुख कर सकते हैं.
यहां कस्टम्स में तैनात स्निफर डॉग्स अफ्रीका से यात्रा कर रहे एक यात्री के सामान में ममीकृत जानवरों की खोज करने में कामयाब हुए हैं.
अमेरिका के बोस्टन.लोगान हवाईअड्डे पर उतरे यात्री ने ऑफिसर्स को बताया कि वो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से आ रहा है. और उसके सामान में सूखी मछलियां हैं.
ऑफिसर्स को व्यक्ति पर शक हुआ जिसे दूर करने के लिए न केवल उन्होंने सख्ती से पूछताछ की. बल्कि स्निफर डॉग्स की मदद भी ली.
स्निफर डॉग्स के मौके पर पहुंचने के बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हुआ और व्यक्ति का झूठ पकड़ा गया. उसके सामान में ऑफिसर्स ने मरे हुए बंदर बरामद किये
सीपीबी के प्रवक्ता रयान बिसेट ने कहा कि सामान में छिपाए गये बंदर मरे हुए और डिहाइड्रेटेड थे जिसे यात्री अपने खाने के लिए लेकर आया था.
सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा के स्थानीय बंदरगाह निदेशक जूलियो कैरविया ने मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका में बुशमीट लानेसे उत्पन्न संभावित खतरे वास्तविक हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि बुशमीट में ऐसे रोगाणु हो सकते हैं जो इबोला वायरस सहित बीमारी का कारण बन सकते हैं.’ ज्ञात हो कि अमेरिकी कानून के तहत, जंगली जानवरों के मांस या ‘बुशमीट’ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि उनमें सीमा पार अपने साथ बीमारियां ले जाने की क्षमता होती है. घटना गुजरे हुए महीने की बताई जा रही है. हालांकि इसकी जानकारी अभी बीते दिनों ही सार्वजनिक की गई है.
सीपीबी के प्रवक्ता रयान बिसेट ने कहा कि उस व्यक्ति के खिलाफ कोई आरोप दायर नहीं किया गया है.
हालांकि,सारा मांस, जिसका वजन लगभग 4 किलोग्राम था, को जब्त कर लिया गया और यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा नष्ट करने के लिए चिह्नित कर दिया गया है.