9 आईपीएस डीआईजी व 8 आईपीएस को एसएसपी प्रमोट
रायपुर। आईपीएस मयंक श्रीवास्तव सहित 2006 बैच के तीन आईपीएस अफसर अब आईजी प्रमोट हो गये हैं। राज्य सरकार ने तीन आईजी समेत, 9 डीआईजी का प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है। जिन तीन आईपीएस को आईजी प्रमोट किया गया है उसमें जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव शामिल हैं। दास एसआईबी और ध्रुव सीएएफ में पोस्टेड हैं।