रायपुर में बिना लाइसेंस अवैध उर्वरक बेचने वाले अवैध कृषि केंद्रों पर हुई कार्यवाही को शून्य करने वाले उप संचालक कृषि के आर कश्यप का अब खुलकर विरोध होने लगा है,जिला पंचायत रायपुर कृषि विभाग के सभापति राजू शर्मा ने मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
राजू शर्मा का आरोप है कि उप संचालक कृषि के संरक्षण में कृषि केंद्रों में ,नकली खाद सप्लाई का रैकेट चल रहा है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा 3 कृषि केंद्रों में छापा मारकर अवैध रूप से बेचीं जा रही नकली खाद जप्त की गई थी, नियम अनुसार जप्त की गई खाद को राजसात किए जाने की कार्यवाही की जानी थी,लेकिन कृषि विभाग के ही वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कार्यवाही करना छोड़ जब्त अवैध उर्वरक को छोड़ दिया गया,इससे यह स्पष्ट होता है कि अवैध रूप से बिक रही खाद की बिक्री उप संचालक और अधिकारियों के मिली भगत से की जा रही है..
राजू शर्मा ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी कार्रवाई की मांग की है.उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड में 1 सप्ताह में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा हसदा,पचेड़ा,अभनपुर सहित 3 अवैध कृषि केद्रों पर छापेमारी की गई थी,और अवैध उर्वरक जप्त की गई थी,इस कार्रवाई के बाद उप संचालक कृषि आर के कश्यप ने कार्यवाही करना तो दूर मामले में कूटनीति का प्रयोग कर तीनों मामले में आरोपियों के ही बयान लेकर कर जब्त अवैध उर्वरक को मुक्त कर दिया गया।राजू शर्मा ने कहा की इस मामले को लेकर वे संचालक कृषि और रायपुर कलेक्टर रायपुर से भी शिकायत करेगे ।