Saturday, July 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़छुट्टी नहीं मिल रही का बहाना... दूसरी शादी कर प्रोफेसर एक साल...

छुट्टी नहीं मिल रही का बहाना… दूसरी शादी कर प्रोफेसर एक साल से घर न जाकर गांव में छिपा, पत्नी और साली ने ढूंढकर पीटा 

बुलंदशहर का रहने वाला एक व्यक्ति एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में तैनात है. साल 2020 में उसकी शादी खुर्जा की रहने वाली एक महिला से हुई थी, लेकिन वो एक साल से घर नहीं जा रहा था, जब उससे पूछा जाता तो कह देता कि उसे छुट्टी नहीं मिल रही है. जब पत्नी को शक हुआ तो परिजनों के साथ उसके कमरे पर पहुंच गई  जहां उसे दूसरी महिला के साथ देख लिया.

ग्रेटर नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर दूसरी शादी कर कस्बे में छिपकर रह रहा था. वो बीते एक साल से छुट्टी नहीं मिलने का बहाना बनाकर घर  नहीं जा रहा था. उसकी पहली पत्नी को जब शक हुआ तो वो प्रोफेसर के ठिकाने पर पहुंच गई. जब उसे दूसरी महिला के साथ देखा तो बहन के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

बुलंदशहर जिले के खुर्जा का रहने वाला एक व्यक्ति दनकौर इलाके की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में तैनात है. साल 2020 में उसकी शादी खुर्जा की ही रहने वाली एक महिला से हुई थी. दंपति का एक बच्चा भी है. पीड़ित पत्नी ने बताया कि बीते एक साल से वह अपने घर नहीं जा रहा था. जब इस बारे में उससे पूछते तो वो कहता कि छुट्टी नही मिल रही है.

पत्नी को शक होने पर बदल देता था कमरा

जब उस पर पत्नी को शक हुआ तो वो अपने घर के लोगों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वो बार-बार अपना कमरा बदल लेता था. बीते बुधवार को उसकी पत्नी और साली समेत परिवार के अन्य लोग तलाशते हुए उसके कमरे पर पहुंच गए, जहां वो दूसरी महिला के साथ रह रहा था. काफी देर हुए हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पत्नी नेपुलिस से इस मामले की शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

पत्नी और साली ने की पिटाई

जब प्रोफेसर की पत्नी और साली ने उसे किसी दूसरी महिला के साथ देखा तो उसकी पिटाई कर दी. जवाब में उसने भी दोनों के साथकी. आरोप है कि वह अब अपनी पहली पत्नी को साथ रखने से मना कर रहा है. इस झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments