पूर्व CM, डिप्टी सीएम के भाई, एक्टर की वाइफ… कांग्रेस ने पहली लिस्ट में दिग्गजों पर खेला दांव
पहली लिस्ट में सामान्य वर्ग के 15 प्रत्याशियों को मौका; SC-ST, OBC के साथ अल्पसंख्यकों को इतनी सीटें
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की तरफ से किए गए वादों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने कई वादे किए हैं। सरकार बनने पर कांग्रेस उन वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में हमने वादे पूरे किए हैं।
कांग्रेस ने शुक्रवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 60 से अधिक लोकसभा सीटों में से 39 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इस लिस्ट में राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल समेत छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे बड़े नाम शामिल हैं.इसके अलावा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रह चुके ताम्रध्वज साहू को भी पार्टी ने महासमुंद से मौका दिया है।
पार्टी ेके 39 बड़े नामों में से 15 प्रत्याशी सामान्य वर्ग से हैं। वहीं, एससी एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के 24 नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस ने किसान न्याय, युवा न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर भी अपने वादों को रखा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की तरफ से किए गए वादों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने कई वादे किए हैं। सरकार बनने पर कांग्रेस उन वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में हमने वादे पूरे किए हैं। हम 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा भी पूरा करेंगे।

