Sunday, October 26, 2025
HomeखेलIND vs ENG Live: तीसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड 103/5, पारी...

IND vs ENG Live: तीसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड 103/5, पारी से हार का खतरा मंडराया, भारत से 156 रन पीछे

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का आज तीसरे दिन।इंग्लैंड के खिलाडी भारतीय  के गेदबाजो के ज्यादा देर क्रीज पर नही टिक पढ़े है,इंग्लैंड के आधे खिलाडी 103 के स्कोर पर पवेलियन लौट चके है,   अब इंग्लैंड टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम अभी भी भारत से 156 रन पीछे है।टीम इंडिया इस टेस्ट को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर बने रहना चाहेगी।

भारत की पहली पारी 477 रन पर समाप्त हुई। इससे पहले आज भारत ने आठ विकेट पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया और चार रन बनाने में बाकी दो विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव (30) के रूप में आज भारत को पहला झटका लगा। जेम्स एंडरसन ने कुलदीप को विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच कराया। यह उनके टेस्ट करियर का 700 वां विकेट रहा। वहीं, शोएब बशीर ने बुमराह (20) को स्टंप कराया और भारतीय पारी को 477 रन पर समाप्त कर दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया की कुल बढ़त 259 रन की हुई। एंडरसन 700 विकेट के मुकाम को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं।इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में103 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लिश टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।

लंच से ठीक पहले वाली गेंद पर अश्विन ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया। इस विकेट के साथ ही अंपायर ने लंच डिक्लेयर कर दिया। स्टोक्स दो रन बना सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments