रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की 11 सीटों के लिए कांग्रेस ने 6 सीटों पर पहले ही नाम की घोषणा कर दी है। बचे पांच सीटों पर दिल्ली में चली मैराथन बैठक के बाद चार सीटों के लिए भी लगभग सिंगल नाम तय हो चुके हैं केवल घोषणा बाकी है इनमें बिलासपुर से विष्णु यादव,सरगुजा से शशि सिंह,रायगढ से डा.मेनका व कांकेर से विरेश ठाकुर का नाम शामिल हैं। एक मात्र सीट बस्तर ने उलझा रखा है जहां लखमा के बेटे या स्वंय लखमा व पीसीसी प्रमुख दीपक बैज के बीच रस्साकशी चल रही है। ये भी बताया जा रहा कि बैज अब चुनाव नहीं लडऩे की इच्छा रख रहे हैं,हालांकि वे यह भी कह रहे हैं कि पार्टी का हर निर्णय मंजूर है। माना जा रहा है कि सभी पांच नाम 18 मार्च को घोषित हो सकते हैं।