तिल्दा नेवरा-शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला जंजगीरा में बुधवार को नेवता भोज हुआ । यह आयोजन गांव के ही गणमान्य नागरिक भोगचंद टंडन ने कराया। न्योता भोज में बच्चो को मध्यान्ह भोजन के साथ मिठाई, फल पूरक पोषण आहार खिलाया गया। बच्चों ने भी न्योता भोज का आनंद लिया। इस दौरान उन्हें पूरक पोषण आहार और कुपोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला के 170 बच्चे और शाला प्रबंधन समिति से सदस्य शामिल हुए ।
नेवता भोज भोगचंद टंडन द्वारा अपने जन्म दिवस के उपलश्य पर दिया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक योगेश साहू ,महिला समूह की अमृत भाई साहू,अनार बाई, राजो बाई,यशोदा चतुर्वेदी उपस्थिति रही,शाला के शिक्षकों में प्रधान पाठक आर आर मिर्चे,गोपाल प्रसाद वर्मा,बसंत कुमार साहू प्राथमिक प्रधान पाठक सीमा वर्मा, अशोक कुमार चेलक, प्रीति बंजारे, मिथलेश साहू शामिल हुए ।