हैदराबाद-IPL 2024, MI Vs SRH LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें मुंबई और हैदराबाद इस सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं. उनका यह दूसरा मुकाबला है. ऐसे में आज पंड्या और कमिंस दोनों ही जीत काखाता खोलने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स टीम ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा 278 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में मुंबई टीम ने 2 विकेट गंवाकर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं. फिलहाल, तिलक वर्मा और नमन धीर क्रीज पर हैं.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स टीम ने धांसू शुरुआत की और 3 विकेट गंवाकर 277 रन बना डाले. यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इसी के साथ 11 साल पुराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का रिकॉर्ड टूट गया है. आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे. तब गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी.
मैच में लगीं इस सीजन की 2 सबसे तेज फिफ्टी
सनराइजर्स टीम के लिए सबसे पहले ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ दी. हेड का इस सीजन में यह पहला मैच है. उन्होंने 24 गेंदों पर 62 रन बनाए.
जबकि अभिषेक ने 23 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. इसके बाद आखिर में हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों पर नाबाद 80 और एडेन मार्करम ने 42 रनों की आतिशी पारीखेलकर टीम को ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई के लिए हार्दिक पंड्या, गेराल्ड कोएत्जी और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिया.
हैदराबाद की पारी का स्कोरकार्ड(277/3, 20 ओवर)
खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
मयंक अग्रवाल 11 हार्दिक पंड्या 1-45
ट्रेविस हेड 62 गेराल्ड कोएत्जी 2-113
अभिषेक शर्मा 63 पीयूष चावला 3-161
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में इस तरह हुए बदलाव
दोनों टीमों में कई बदलाव किए गए हैं. मुंबई की प्लेइंग इलेवन से ल्यूक वुड को बाहर किया गया है. उनकी जगहमिली है. यह उनका डेब्यू मैच है.
दूसरी ओर हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. मार्को जानसेन और टी नजराजन को बाहर करउनकी जगह ट्रेविस हेड और जयदेव उनादकट को लाया गया.
जीत का खाता नहीं खोल सकीं दोनों टीमें
दोनों ही टीमें मुंबई और हैदराबाद इस सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं. उनका यह दूसरा मुकाबला होगा. ऐसे में MI के कप्तान हार्दिक पंड्या और SRH के कैप्टन पैट कमिंस दोनों ही जीत का खाता खोलने के लिए मैदान में उतरे हैं.
हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 4 रनों से हराया था. जबकि मुंबई को गुजरात टाइटन्स (GT) के हाथो6 रनों से हार मिली थी. इस स्कोर से समझ सकते हैं कि दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले बेहद रोमांचक अंदाज में गंवाए हैं.
हैदराबाद पर हमेशा भारी पड़ी मुंबई टीम
यदि रिकॉर्ड देखा जाए तो हैदराबाद के खिलाफ हमेशा ही मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मुकाबले हुए, जिसमें मुंबई ने 12 और हैदराबाद ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. यदि पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें मुंबई इंडियंस पूरी तरह हावीदिखी है. इन 5 में से उसने 4 मुकाबले जीते, जबकि एक में हैदराबाद जीती है.
मुंबई Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड
कुल मैच: 21
MI जीता: 12
SRH जीती: 9
मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर),
रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, क्वेना मफाका और जसप्रीत बुमराह.
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार,मयंक मार्कंडेय और जयदेव उनादकट.