नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है इस समिति की कमान वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को दी गई है साथ उन्हें उत्तर प्रदेश का दायित्व भी दिया गया है। वही समिति की संयोजक निर्मला सीतारमण को बनाया गया है, उनके पास तमिलनाडु की भी जिम्मेदारी होगी। सहसंयोजक के रूप में पीयूष गोयल को नियुक्त किया गया है, उन्हें महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही 24 सदस्य भी इस कमेटी में शामिल किए गए हैं जिनके पास अलग-अलग राज्यों का प्रभार होगा।