रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में 2 सगे भाइयों से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।आरोपियों ने पहले छोटे भाई से मारपीट की मैटर सुलझाने बड़ा भाई गया तो आरोपियों ने उसे भी पीटा। दोनों भाइयों पर आरोपियों ने जमकर लात घूसे बरसाए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी अनुसार पुष्पेंद्र साहू ने राखी थाने में शिकायत दर्ज कराई है । वह रोजी मजदूरी का काम करता है। उसका छोटा भाई पुखराज साहू रोते हुए आया। अपने भाई से पूछा तो उसने बताया कि विकास साहू और भूषण साहू ने उससे गाली गलौज कर मारपीट की है।उसे जमीन पर घसीट-घसीटकर पीटा इसके बाद पुष्पेंद्र ने आरोपियों से झगड़े का कारण पूछा। इससे आरोपी नाराज हो गए। वह दोनों भाइयों से गाली-गलौज करने लगे, फिर उन्होंने दोनों को जमीन पर घसीट-घसीटकर पीटा।इस घटना में बड़े भाई की नाक से खून निकलने लगा और शरीर पर भी चोटें आई। इस मामले में राखी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है।