Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,केमिकल...

भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,केमिकल से भरा टैंकर ब्लास्टहोने से मची भगदड़

भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई है।आग हाईटेंशन तार में चिंगारी भड़कने से लगने की आशंका है। आग इतनी तेज है कि इसकी लपटों ने पास खड़े एक टैंकर को भी चपेट में ले लिया। टैंकर में केमिकल भरा था जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया।

पुलिस और प्रशासन के अमले ने इंडस्ट्रियल एरिया को खाली करा दिया है और फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग पर काबू में जुटी हैं। उठती लपटों के बीच फैक्ट्री में भी कुछ ब्लास्ट हुए हैं। ब्लास्ट की आवाज सुनकर और धुएं के गुबार के बीच मौके पर कुछ देर के लिए भगदड़ भी मच गई थी।

जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 6 बजे JMD कंपनी में आग लगी थी। इसी बीच केमिकल से भरा टैंकर सिसकॉल यूनिट 2 एसीसी चौक के पास पहुंचा था। तभी आग की चपेट में आकर आग के गोले में बदल गया। साथ ही आग पास की एक और फैक्ट्री में भी पहुंच गई थी, हालांकि वहां जल्द ही काबू पा लिया गया।

सूचना मिलते ही छावनी और जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब डेढ़ घंटे बाद वहां पहुंची। इससे आग टैंकर से बढ़कर पास में मौजूद केमिकल फैक्ट्री में पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आग को देख टैंकर का ड्राइवर वहां से भाग निकला।

करोडो के नुकसान की आशंका

बताया जा रहा है कि मौके पर एसपी और कलेक्टर भी पहुंचे थे। इसके अलावा सांसद और स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंचे।बताया जा रहा है कि कई करोड़ का नुकसान हुआ है। फिलहाल इलाके से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments