नव संवत्सर पर्व के बाद चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नव संवत्सर से हिंदुओं का नया वर्ष शुरू होता है। इसलिए इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्र को लेकर दुकानदारों की ओर से बाजार सज कर तैयार हो गए हैं।
तिल्दा नेवरा नौ अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं। नवरात्र को लेकर बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों को पूजा अर्चना के सामान से सजाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा लोगों ने खरीदारी करनी भी शुरू कर दी है। दूसरी ओर, घरों में नौ दिनों तक मां की दरबार को सजाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। नवरात्र में पूजन सामग्री में चुनरी, नारियल, कलश, कलावा समेत अन्य सामान पिछले साल के मुकाबले इस साल पांच से 10 रुपये महंगे हो गए हैं।

