माँ कर्मा बाई के जीवन से आत्मबल, निर्भीकता, साहस, समानता और राष्ट्र भावना की शिक्षा मिलती है – राजू शर्मा
तिल्दा नेवरा:-तिल्दा के समीपस्थ ग्राम सरोरा नयापारा में साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी की 1008वीं जयंती साहू समाज द्वारा धूमधाम के साथ मनाई. इस अवसर पर साहू समाज ने मंदिरों एवं अपने घरों में विशेष पूजा-आरती की गई. दोपहर को गाव में माँ कर्मा के जयकारा लगाते हुए बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई,गाव को भ्रमण कर यात्रा शीलता माता मन्दिर पहंची उसके बाद मंगल भवन मे समापन हुआ। मंगल भवन में आयोजित कार्यंक्रम का शुभारंभ अथितियो के द्वारा माता कर्मा की पूजा अर्चना कर किया गया.इस मौके पर सभी अतिथियों का आयोजको द्वारा पुष्प हार चंदन तिलक लगा कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू शर्मा जिला पंचायत के सभा पति ने कहा कि कहा कि साहू समाज देश की प्रगति में अहम योगदान निभा रहा है। उन्होंने कर्मा जयंती की सभी को बधाई देते हुए कहा .माँ कर्मा बाई के जीवन से आत्मबल, निर्भीकता, साहस, समानता और राष्ट्र भावना की शिक्षा मिलती है,साहू समाज शिक्षित समाज है. विशिष्ट अतिथि के रूप मे पहुचें तहसील साहू के अध्यक्ष पोषण साहू ने बालकों के शिक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए सामाजिक जनों से बालक शिक्षा पर जोडर देने की अपील की। परिक्षेत्र अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि परिक्षेत्र साहू संघ लखना रोटी बेटी को छोड़ नित नये कार्य कर रहे है, भविष्य मे खुला मंच के माध्यम से एक चिंतन शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे समाजिक रीति नीति के साथ राजीनीतिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर चर्चा किया जायेगा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सरोरा के सरपंच बिहारी राम वर्मा.जनपद सदस्य रेख राम देवागंन,भाजपा नेता सुदेश जैन, पवन साहू ने भी समाजिक जन को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिश्चन्द्र साहू ने किया। मंच संचालन परिक्षेत्र उपाध्यक्ष मुकेश साहू ने किया। अंत में आभार व्यक्त ग्रामीण अध्यक्ष झड़ी राम साहू ने किया। इस अवसर पर तखत राम साहू, संतोष साहू, सुरेश जैन, सुरेन्द्र साहू, जनक साहू, शोभा साहू, हरीश साहू, दुष्यंत साहू, राधे साहू, जुडावन साहू, सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।


