रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को नारायणपुर विधानसभा के आमाबेला में पहली चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे है। इस दौरान बस्तर और कांकेर दोनों लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री साय कल सुबह जगदलपुर पहुंचेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे और दोपहर 1 बजे के आसपास हेलीकॉप्टर से आमाबेला उतरेंगे। वहां भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के पक्ष में सभा लेंगे। आमाबेला नारायणपुर विधानसभा में आता है और जगदलपुर से करीब 40 किमी दूर है।

