रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में आज स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई गई लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों ने शपथ ली है।
ज्ञात हो कि आने वाले दिनों में राज्य में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसमें पहले चरण के लिए मतदान बस्तर में 19 अप्रैल को डाले जाएंगे जबकि राजधानी रायपुर में तीसरे चरण के अंतर्गत 7 मई को मतदान होगा विद्यार्थियों में शपथ लेने के दौरान काफी उत्साह का माहौल था सभी ने लोकतंत्र को अंगीकार करने की शपथ ली और पहली बार मतदान करने का भी स्वप्न पूरा होने की बात कही है।