Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़बैसाखी के पावन पर्व पर कैसा रहेगा मेष से लेकर मीन राशि...

बैसाखी के पावन पर्व पर कैसा रहेगा मेष से लेकर मीन राशि वालों का हाल, जानिए यहां

आज १३ अप्रैल का राशिफल

मेष-आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों पर विश्वास बनाए रखने की आवश्यकता है। आप अपने आवश्यक काम की सूची बनाकर चलें, तभी आप उन्हें समय से पूरा कर पाएंगे। आप किसी को धन उधार न दें। यदि करियर को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं तो परिवार के बड़े बुजुर्गों से सलाह अवश्य लें। आप अपनी संतान की संगति को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। आप अपने से ज्यादा दूसरों के काम पर रुचि रखेंगे। आपको बाद में अपने काम को पूरा करने में समस्या आएगी।

वृष –आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरा होने की संभावना है। आप परिवार में अपनी जिम्मेदारियां को समय रहते निभाना होगा। आप जल्दबाजी में कोई काम करने से बचें। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। विद्यार्थियों के परीक्षा के परिणाम आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से आप किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको अपने मित्रों का पूरा साथ मिलेगा। तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होगी।
मिथुन-आज का दिन आपके लिए जनकल्याण के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। विभिन्न क्षेत्र में आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना मिलती रहेगी। परिवार में किसी पूजा पाठ व भजन, कीर्तन आदि का आयोजन हो सकता है। आप परोपकार के कार्यों में बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। धार्मिक गतिविधियों में भी आपकी खूब रुचि रहेगी। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय उनकी समस्याओं को सुनने में लगाएंगे।
कर्क-आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आपको अकस्मात लाभ मिलने की संभावना है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो,  तो आप उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आप किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
सिंह-से अधिक स्रोतों से आए प्राप्त होगी। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आपको कुछ उलझन तो रहेगी, उससे बचने के लिए आप बड़े सदस्यों से बातचीत करें। स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं ना बढ़े, इसलिए आप अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को बनाए रखें । आपकी आय बढ़ने से आप अपने खर्चों में भी वृद्धि कर सकते हैं। आपके कुछ आवश्यक काम रुक सकते हैं, इसके लिए आपको अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा।
तुला –आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। बिजनेस में आप अपने उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी आय भी बढ़ेगी और पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से  आपको राहत मिलेगी। सामाजिक कार्यक्रमों से  आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपके।  बुद्धि व विवेक से आप काफी कुछ पा सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश करने से बचना होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।
वृश्चिक-आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। आपको किसी बात के लिए पछतावा होगा। संतान भी आपसे नाराज हो सकती है। आपके बिजनेस में जल्दबाजी में कोई डील फाइनल होगी, जो आपको समस्या दे सकती है। आप किसी नए वाहन को खरीद कर घर ला सकते हैं। आपको बड़ी सदस्यों की बातों को सुनना व समझना होगा। ईर्ष्यालु और झगड़ालू  लोगों से आप बचें। किसी कानूनी मामले में आप अपनी आंख व कान खुले रखे, नहीं तो वह आपको कोई धोखा दे सकता है। आपकी संपत्ति में आज इजाफा होगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments