खेल डेस्क-मंगलवार को आईपीएल 2024 का 48 वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने चार विकेट से मेहमानों को मात दी।
आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला मंगलवार (30 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ की टीम सीजन की अपनी 6वीं सफलता हासिल करने में कामयाब रही. वहीं मुंबई की टीम को आईपीएल 2024 की 7वीं शिकस्त झेलनी पड़ी है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का अहम योगदान रहा. विपक्षी टीम के सामने लखनऊ के अन्य बल्लेबाज जहां रन के लिए जूझ रहे थे. वहीं स्टोइनिस ने 45 गेंद में 137.78 की स्ट्राइक रेट से 62 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
मार्कस स्टोइनिस के अलावा टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कैप्टन केएल राहुल ने 22 गेंद में 28 रन का योगदान दिया, इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर मध्यक्रम के बल्लेबाज दीपक हुडा रहे.उन्होंने 18 गेंद में 2 चौके की मदद से 18 रन का योगदान दिया.
नतीजा यह रहा कि मुंबई इंडियंस की तरफ से दिए गए 145 रन के लक्ष्य को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 19.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम उम्दा जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मार्कस स्टोइनिस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाने में कामयाब हुई है. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नेहल वढेरा अच्छे लय में नजर आए. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. उनके अलावा 7वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने महज 18 गेंद में नाबाद 35 रन का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन रहे. किशन पारी ने आगाज करते हुए 36 गेंद में 31 रन का योगदान दिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से इस मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज मोहसिन खान रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 36 रन खर्च कर सर्वाधिक 2 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस, नवीन उल हक, मयंक यादव और रवि बिश्नोई क्रमशः 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव.
इम्पैक्ट सब : अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़.
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह.