Sunday, July 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा कुंदरू हाई स्कूल 10 वीं का परीक्षाफल 95.65 प्रतिशत, सुलोचना यदु...

तिल्दा कुंदरू हाई स्कूल 10 वीं का परीक्षाफल 95.65 प्रतिशत, सुलोचना यदु स्कुल में रही टॉपर

स्कुल में 10 वीं टॉपर बेटी सुलोचना यदु ने –कड़ी मेहनत कर अपने माता- पिता का सपना पूरा कर दिखाया है.
तिल्दा नेवरा-छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड द्वारा जारी 10 वीं परीक्षा के रिजल्ट में समीपस्थ ग्राम कुंदरू हाई स्कूल का परीक्षाफल 95.65 प्रतिशत रहा.परिणाम आने के बाद ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह पहली बार है जब हाई स्कूल कुंदरू का रिजल्ट 95% से अधिक आया है। सरपंच यशवंत वर्मा सहित ग्रामीणों ने शिक्षकों को बधाई दी है, एवं स्कूल में पढ़ने वालेछात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कुंदरु हाई स्कूल के प्राचार्य युधिस्ठिर नायक ने बताया कि स्कूल में कल 23 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। इनमें से एक छात्रा को छोड़ बाकी सभी 22 विद्यार्थियों  ने सफलता प्राप्त की है।इनमें 9  ने प्रथम,10 द्वितीय और तीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 10 वीं की कुमारी सुलोचना पिता राजकुमार यदु  93.83 के साथ प्रथम.कुमारी खुशबू बंजारे पिता ईश्वर 91% द्वितीय और उषा यादव पिता इतवारी 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया है.सुलोचना ने कड़ी मेहनत कर अपने माता- पिता का सपना पूरा कर दिखाया है.सुलोचना ने कहां मेरे सपने को पूरा करने में मेरे गुरुजनों का बड़ा योगदान रहा.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments