बिलाईगढ़- छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में सलीहा थाना क्षेत्र के थरगांव में एक युवक ने एक ही परिवार के 5 लोगों की हथौड़ा और टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।
मरने वालों में हेमलाल (52), जगमती (27), मिरा और 2 मासूमों की हत्या की गई है। पड़ोसी पप्पू टेलर से जगमती का अफेयर था। शादी तय हो गई थी, लेकिन शादी हुई नहीं थी।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के SP पुष्कर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया है। मामले में जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।
प्रेम प्रसंग के कारण मार डाला
मामले की जानकारी मिलते ही मौका-ए-वारदात पर SP और फोरेंसिक टीम समेत जिले से पुलिस पहुंची हुई है। प्रारंभिक तौर पर मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा लग रहा है। गांव में चर्चा के अनुसार परिवार की एक लड़की से युवक प्यार करता था, लेकिन लड़की की दूसरी जगह शादी तय हो गई थी।
आसपास के लोगों से की जा रही पूछताछ
इसी बात से युवक नाराज था। मौका पाकर साहू परिवार के 5 सदस्यों को मार डाला। पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है। आस-पास के लोगों से पूछताछ भी जा रही है।