रायपुर। शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा की न्यायिक रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। टूटेजा को अब 3 जून तक जेल में ही रहना होगा। 14 दिनों की रिमांड खत्म होने पर ईडी ने आज विशेष न्यायालय में पेश किया था। वहीं इसी घोटाले के दूसरे अहम आरोपी आईटीएस अफसर एपी त्रिपाठी की भी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।