तिल्दा नेवरा-सावधान आज का ऑरेंज अलर्ट किया गया है.. इसीलिए घर से संभलकर जरुरी होने पर ही घर से बहार निकले. मंगलवार को प्रदेश के साथ तिल्दा नेवरा शहर में गर्मी पीक पर पहुंच गई है। नौतपा के चौथे दिन पर पारा45 डिग्री के डरावने स्तर पर पहुंच गया।गर्मी से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
आग उगलते सूरज के कारण भीषण गर्मी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। लोगों की सुबह दोपहर बाद हुआ या फिर यह कहे की सुबह को ही दोपहर हो गया था. सुबह 10 बजे जहां पारा 38 तक पहुंच गया था. वहीं 12 बजे पर दो डिग्री सेल्सियस बढ़कर 40 पहुंच गया.. और दोपहर 1 बजे के बाद पारा तेजी के साथ बढ़ता हुआ पर 44 पार कर गया।भीषण गर्मी के चलते जहां लोग घरों से बाहर निकलने में डरते रहे. वही घर के अंदर भी रहकर काफी परेशान रहे।पंखे हवा के साथ आग उगलते रहे, कुलर भी काम नहीं कर रहे। ऐसी टंडी हवा देने में असमर्थ दिखी.
इस सीजन में सर्वाधिकगर्मी के तेवर देखकर लग रहा है इस बार गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार कम ही है, अभी तापमान 2 से 3 डिग्री और चढ़ेगा,गर्मी से बचने सावधान!