Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़100 साल पुराने कुम्हारी जलाशय अब महानदी के पानी से भरेगा, पाइपलाइन...

100 साल पुराने कुम्हारी जलाशय अब महानदी के पानी से भरेगा, पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू. किसानो के चहरे खिले

तिल्दा नेवरा- रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कुम्हारी जलाशय मे अब जल्द ही महानदी सिंचाई परियोजना का पानी आएगा. 1923 में अंग्रेजों के द्वारा निर्मित 100 साल पुराने कुम्हारी जलाशय से आसपास के दो दर्जन से भी अधिक गांव के किसान अपनी खेतों में जरूरत पड़ने सिंचाई के लिए पर पानी की पूर्ति करते है। इसके अलावा गर्मी फसल के लिए भी किसानों को पानी दिया जाता था, लेकिन जलाशय की सिंचाई क्षमता कम होने के कारण किसानों को पर्याप्त सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता था।अंचल में हमेशा मंडराती अकाल की काली छाया को देखते हुए ब्रिटिश शासन काल में तत्कालीन अफसरों ने महानदी पर वृहद सिंचाई परियोजना की परिकल्पना की थी।पर उनका शासनकाल खत्म हो गया,और उनकी सोच के अनुरूप जलाशय का विस्तार नही हो पाया,और सौ साल पुराना सिंचाई प्रोजेक्ट अधूरा रह गया .

उसके बाद दो दर्जन गांवों के किसान महानदी के पानी से जलाशय को भरने के लिए पिछले कई सालों से मांग करते आ रहे थे।लेकिन किसानो की मांग को प्रशासन ने कभी तवज्जो नहीं दिया।इस बीच कई सरकारे बदल गंई, मुख्यमंत्री बदल गए.सांसद और विधायक बदल गए.लेकिन किसानों की मांग के सहयोग के लिए कोई सामने नहीं आया.

इसी बीच किसान नेता राजू शर्मा ने किसानों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू किया,इसका इनाम किसनो ने राजू शर्मा को जिला पंचायत के चुनाव में  एक तरफा वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाई .उसके बाद से आंदोलन ने जोर पकड़ा. इस दौरान राजू शर्मा ने किसानों के साथ मिलकर कुम्हारी जलाशय की जल क्षमता बढ़ाने और महानदी के पानी से जलाशय को भरने की मांग को जोर-शोर से उठाया,किसानो की माग को जायज ठहराते सिचाई विभाग ने जलाशय को महानदी के पानी को समोदा डेम से देने के लिए आश्वस्त किया गया।प्रशासन के द्वारा दिए गए दिलासे को पूरा करते हुए कुम्हारी जलाशय को भरने के लिए करोड़ों की लागत से पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्दी पाइपलाइन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा..
20 साल की लंबी लड़ाई के बाद किसानों को मिली खुशखबरी..
कुम्हारी जलाशय मैं महानदी के पानी के आने के बाद किसान अब दो फसल ले सकेंगे. उधर किसानों को जब पाइपलाइन बिछाने  की जानकारी मिली तो वे खुशी से झूम उठे और कहने लगे की 20 साल की लंबी लड़ाई के बाद उन्हें खुशखबरी मिली है। किसानों ने इसके लिए जिला पंचायत के सभापति राजू शर्मा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला पंचायत सदस्य के सहयोग मिलने के बाद किसानों ने पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ी और राजू शर्मा ने कंधे से कंधा मिलाकर किसानों का सहयोग किया. परिणाम हमारी मांग पर शासन ने ध्यान दिया और महानदी से पाइपलाइन के माध्यम से जलाशय को भरने की सहमति प्रदान कर दी।

राजू शर्मा ने बताया कि महानदी से समुदा दम दिया जा रहा है पानी जो की वर्तमान में अदानी पावर रायखेडा.चिचोली को  पाइपलाइन बिछाकर दिया जा रहा था, अब उसी पाइपलाइन को काटकर एक नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है जो खुम्हारी जलाशय तक लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्य तेजी के साथ चल रहा है जल्द ही पाइपलाइन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि किसाननो की मांग को सिंचाई विभाग के द्वारा विशेष ध्यान दिया और योजना बनाकर पाइपलाइन विस्तार कर जलाशय को भरने की की योजना को सरकारके मंत्री के सामने रखा और मंत्री ने मोहर लगा दी क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा में यह योजना मिल का पत्थर साबित होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments