तिल्दा नेवरा -नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को भी छत्तीसगढ़ सहित शहर में आसमान से आग बरस रही है। तिल्स्दा में शाम 7 बजे के बाद भी गर्म हवाएं चल रही हैं। हालांकि आसमान में कुछ जगहों पर बादल छाए हुए हैं। यहां पारा 45 के पार पहुंच गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। इसके बाद राहत मिलने की संभावना है।मौसम विभाग ने कल (30 मई) के लिए हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिम भारत से आ रही शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश का मौसम गर्म होने लगा है। हालांकि रायपुर में बादल छाए रह सकते हैं और पारा 45 से 31 के बीच रहने की संभावना है।
इसके बाद मौसम विभाग ने 31 मई से 2 जून के बीच गरज-चमक के साथ आंधी चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।