आचार्य चाणक्य ने दान देने की आदत को सबसे उत्तम कहा गया है. दान देने से धन घटना नहीं बल्कि बढ़ता है.
आचार्य चाणक्य ने खास तौर पर ऐसी तीन चीजों का जिक्र किया है जिनके लिए धन खर्च करना काफी अच्छा होता है. चाणक्य के अनुसार इन तीन जगह पर पैसा खर्च करने में कंजूसी नहीं करनी चाहिए. इससे आपकी दौलत में बढ़ोतरी होती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर आदमी धनवान है तो उसे गरीबों की मदद के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च करना चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसा करने से खुद को धार्मिक और सामाजिक तौर पर एकदम ठीक महसूस करता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर धन खर्च करना है तो धर्म-कर्म के नाम पर भी कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. चाणक्य कहते हैं कि इंसान को मंत्री या अन्य किसी भी धार्मिक स्थल को दान देने में नहीं कतरना चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार समाज व देश के कल्याण के लिए और सामाजिक कार्यों के लिए भी दान करना चाहिए. तीन इन तीन जगह पर धन खर्च करने से घटेगा नहीं बल्कि उल्टा बढ़ेगा ही. इसलिए कभी कंजूसी ना करें.