कोरबा लोकसभा में कांग्रेस लगातार जीत की ओर बढ़ रही है। जिसके बाद मतदान केंद्र के बाहर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा है। वहीं अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में एकमात्र कोरबा लोकसभा में कांग्रेस की जीत हुई है। मरवाही विधानसभा से कांग्रेस को 18248 वोट की लीड मिली। यहां पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, अशोक शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
कांग्रेस कार्यकर्ता और मेरे परिवार को धन्यवाद – ज्योत्सना महंत
कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत मतगणना केंद्र पहुंची। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, कांग्रेस कार्यकर्ता और मेरे परिवार को धन्यवाद देती हूं। मुझे जीत पर विश्वास था। कोरबा विधानसभा से काफी कम वोट मिले हैं। जिसकी समीक्षा की जाएगी कि आखिर हर बार कम क्यों मिलता है। उन्होंने कहा कि उन्हें दुख भी है कि उनके बाकी नेता हार गए।