Sunday, October 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा नेवरा में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर मना...

तिल्दा नेवरा में नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर मना जश्न.भाजपाइयो ने की जमकर आतिशबाजी

तिल्दा-नेवरा-नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री का शपथ लेने और छत्तीसगढ़ से तोखन साहू को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज तिल्दा स्टेशन चौक पर शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा नेतृत्व में जबरदस्त आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। भाजपा के कार्यकर्ता इस मौके पर 1, 2, 3, 4 बार बार मोदी सरकार, के नारे लगाते रहे। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि कहा कि देश में तीसरी बार लगातार हमारी सरकार बनी है. तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं.विकास का जो रथ है लगातार इसी तरह चलता रहेगा.यह सभी कार्यकर्ताओ लिए गौरव और गर्व की बात है।

पार्टी के युवा नेता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जनआकांक्षा को पूरा करेगी.भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद विकास कोटवानी ने कहा कि यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नेहरू के बाद किसी दूसरे नेता.नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ली है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने बहुत तरक्की की है. उन्होंने कहा कि देशवासियों ने मोदी जी  पर विश्वास जताया है निश्चित रूप से हमारा देश मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में और भी ज्यादा तरक्की करेगा।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र कुमार पाटिल ने कहा कि आज देश नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में ही विश्व का अग्रणी अर्थव्यवस्था की कतार में खड़ा है, भाजपा नेता लख्मीचंद नागवानी, दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि देश में मोदी है तो सब कुछ मु मकीं है.

इस  मौके परअनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रकुमार पाटिल, पार्षदगण विकास कोटवानी, भाजपा नेता घनश्याम अग्रवाल, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ केपूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा,रमेश रिंकू अग्रवाल, लखमीचंद नागवानी, रवि सेन,आयुष कोटवानी. अनिल शर्मा, राजकुमार गेंद्रे, पोषण वर्मा, लुकराम बघेल, दुर्गा पटेल, अरविंद वर्मा, सुदेश जैन, सूरज नारायण शर्मा, कृपाराम पटेल, नवीन केसरवानी, जय केसरवानी, अशोक केशरवानी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments