Sunday, July 13, 2025
Homeदेश विदेशकिसानों की बल्ले-बल्ले, पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी, खाते में...

किसानों की बल्ले-बल्ले, पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी, खाते में पहुंचे कि नहीं ऐसे करें चेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 18 जून को वाराणसी में आयोजित एक समारोह के दौरान किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं जारी कर दी है, जिसके तहत पीएम ने 20,000 करोड़ रुपये की राशि देशभर के किसानों के खाते में डिजिटल माध्यम से ट्रांसफर की है.
तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने वाराणसी में आयोजित एक किसान सम्मेलन में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त जारी की, जिसके तहत पीएम ने बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से किस्त के 2-2 हजार रुपए डिजिटल ट्रांसफर किए.

पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये देशभर के किसानों के खाते में ट्रांसफर किए हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 फरवरी 2019 को हुई थी, जिसके तहत अब तक 16 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है. केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया कोअनिवार्य कर दिया है.

कृषि सखियों को किया गया सम्मानित

प्रधानमंत्री कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक एसएचजी को पैरा एक्सटेंशन कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए ताकि वे पैरा-विस्तार कार्यकर्ता के रूप में काम कर सकें और साथी किसानों को खेती में मदद कर सकें.

ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ मिलकर चलाई जा रही कृषि सखी योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों की 90,000 महिलाओं को पैरा-एक्सटेंशन वर्कर कृषि श्रमिकों के रूप में प्रशिक्षित करना है, ताकि वे कृषक समुदाय की सहायता कर सकें और अतिरिक्त आय हासिल कर सकें.

ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस

1. पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें.
3. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भरें.
4. इसके बाद स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा को दर्ज करें.
5. सभी जानकारी को भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें.
6. अब आपको स्क्रीन पर स्टेटस शो होगा.

खाते में नहीं आए हैं पैसे तो क्या करें

अगर आपके खाते में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त नहीं आई है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan-ict@gov.in पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाकर समस्या का हल कर सकते हैं. हेल्प डेस्क पर क्लिक कर आप आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें.

गेट डिटेल्स क्लिक करने पर क्वेरी फॉर्म आ जाएगा. यहां ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं से जुड़े ऑप्शन दिए गए हैं. अपनी समस्या के हिसाब से इसे चुने और नीचे इसका विवरण भी लिखे. फिर इसे सबमिट कर दें. इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं. आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं. आप लैंडलाइन नंबर्स 011-23381092, 23382401 पर भी कॉल करके मदद ले सकते है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments